बीजू पटनायक को उनकी 102वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "महान बीजू बाबू को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने राष्ट्र और ओडिशा के लोगों की अथक सेवा की। उनके प्रयासों ने लाखों लोगों को सशक्त बनाया और उन्हें गरीबी के चंगुल से मुक्त कराया।"
Remembering the great Biju Babu on his Jayanti. He was a visionary who tirelessly served the people of Odisha and the nation. His efforts empowered lakhs of people and freed them from the clutches of poverty.
बिजयनंद पटनायक को बीजू पटनायक नाम से जाना जाता है। उनका जन्म पांच मार्च 1916 को कट्टक में हुआ था।
उनके बेटे नवीन पटनायक ने 1997 में राज्य में एक राजनीतिक दल का गठन किया था, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर बीजू जनता दल (बीजद) रखा।