पीएम मोदी ने  ईरान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ बैठक के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।;

Update: 2018-02-17 15:18 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ बैठक के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

मोदी ने दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले रूहानी का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।

I travelled to Tehran in 2016 and now when you come here now, it deepens
& strengthens our relationships: PM Narendra Modi pic.twitter.com/sz9p39pK2k

— ANI (@ANI) February 17, 2018


 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा एवं सुरक्षा में सहयोग सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।"

The two countries want to see our neighbor Afghanistan safe and prosper. We want to see our neighbors free of terrorism: PM Narendra Modi pic.twitter.com/98bYhcSERn

— ANI (@ANI) February 17, 2018

The kindness accorded to us by the great govt of India, I once again thank the people and the govt of India for this: Iran President #HassanRouhani pic.twitter.com/DoQyPEGF0g

— ANI (@ANI) February 17, 2018


 

इससे पहले शनिवार को रूहानी हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंचे। इस दरौान उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

मोदी साल 2016 में ईरान दौरे पर गए थे। बीते 10 वर्षो में ईरान के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है। 

 

Tags:    

Similar News