पीएम मोदी ने मुरली मनाेहर जोशी को जन्म दिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनाेहर जोशी को आज उनके जन्म दिन पर बधाई दी।;

Update: 2018-01-05 12:48 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनाेहर जोशी को आज उनके जन्म दिन पर बधाई दी।

 माेदी ने एक ट्वीट कर कहा“ हमारे वरिष्ठ नेता डा़ मुरली मनोहर जोशी को उनके जन्म दिन पर बधाइयां, उन्होंने पार्टी को बनाने में महत्वपूर्ण याेगदान दिया है और अपने महान कार्य से देश के शिक्षा क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और वह दीर्घायु रहें।”

Birthday greetings to our senior leader Dr. Murli Manohar Joshi. He has made a significant contribution in building the BJP. He left a strong mark on our education sector with his great work. May he be blessed with a long and healthy life.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2018


 

गौरतलब है कि जाेशी इस समय पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा कानपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले डा़ जोशी फिलहाल प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष हैं।

Tags:    

Similar News