ईरान के राष्ट्रपति चुने जाने पर पीएम मोदी ने इब्राहिम रईसी को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रैसी को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-20 17:32 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रैसी को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।
पीएम मोदी ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “माननीय इब्राहिम रैसी को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मैं भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”
Congratulations to His Excellency Ebrahim Raisi on his election as President of the Islamic Republic of Iran. I look forward to working with him to further strengthen the warm ties between India and Iran.