संवैधानिक पद पर पीएम मोदी के 23 साल हुए पूरे, यूपी के डिप्टी सीएम बोले, ‘स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद पर काम करते हुए 23 साल पूरे कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई देता हूं;

Update: 2024-10-08 07:27 GMT

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद पर काम करते हुए 23 साल पूरे कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई देता हूं। उनके नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में गरीब, महिला, किसान, दलित, पिछड़ों के हित में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम लगातार काम करेंगे। उनके मार्गदर्शन में भारत शक्तिशाली देश के साथ विश्वगुरु भी बनेगा और विकसित भारत भी बनेगा।

डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवाओं के 23 वर्ष पूरे हो गये हैं। 7 अक्टूबर, 2001 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जिसके बाद पूरे भारत में एक अद्भुत परिवर्तनकारी बदलाव की शुरुआत हुई।

दो दशकों से अधिक समय से, प्रधानमंत्री निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। बिना एक भी छुट्टी लिए अथक परिश्रम करते हुए 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की मूल भावना के साथ भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयास देश के हर कोने तक पहुंच रहे हैं, जिससे अभूतपूर्व विकास हुआ है। आइए प्रधानमंत्री की 'राष्ट्र प्रथम' के संकल्प और 140 करोड़ देशवासियों के जीवन को बदलने और 2047 तक 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए राष्ट्र का नेतृत्व करने के प्रति उनके अटूट समर्पण का जश्न मनाएं।

बता दें कि प्रधानमंत्री के इन 23 वर्षों में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद को संभाला। इसके बाद वह साल 2014 में प्रधानमंत्री बने, यह सिलसिला 2019 और 2024 में भी जारी रहा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान, कई योजनाओं की शुरुआत की। जिसका लाभ करोड़ों लोगों को हो रहा है। 23 साल में 36 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News