पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, एनआरसी लिस्ट पर हो सकती है चर्चा
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-01 11:53 GMT
नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक केंद्र सरकार की ओर से दोपहर 1 बजे बुलाई गई है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली इस बैठक में एनआरसी लिस्ट पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के मसौदे के बाद इन दिनों देश की राजनीति गर्माई हुई है।
संसद में लगातार दो दिनों तक इसी मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
माना यह भी जा रहा है कि इस बैठक में किसानों को राहत देने के लिए किसी खास योजना के बारे में चर्चा की जा सकती है।