पेरिस में पीएम मोदीः भारत आशाओं और आकंक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले यहां पर एक स्मारक का उद्घाटन किया गया;
नई दिल्ली । जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे है ।
Watch Live! https://t.co/10exF3uV9O
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले यहां पर एक स्मारक का उद्घाटन किया गया है । ये स्मारक एयर इंडिया के दो दुर्घटनाग्रस्त विमानों की याद में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन अब प्रधानमंत्री के हाथों हुआ है. इसी विमान हादसे में होमी जहांगीर भाभा का निधन हुआ था
In a short while from now, will address a community programme at the @UNESCO headquarters in Paris. Do watch it live. pic.twitter.com/UZTfd6KT2N
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों के बीच पहुंच चुके हैं । उनके स्वागत में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी ने बीच में उठकर लोगों को शांति बनाए रखने को कहा और पहले राष्ट्रगान के लिए खड़े होने की अपील की ।
Rapturous welcome for PM @narendramodi at the community programme in Paris! pic.twitter.com/8YzmFf1MUM