पीएम मोदी जगदलपुर पहुंचे, रमन सिंह ने हवाई पट्टी पर किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी छत्तीसगढ़ की यात्रा के तहत विशेष विमान से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे।
By : एजेंसी
Update: 2018-04-14 11:51 GMT
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी छत्तीसगढ़ की यात्रा के तहत विशेष विमान से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे।मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अन्य विशिष्टजनों ने मोदी का हवाईपट्टी पर स्वागत किया। नक्सली प्रभावित इस इलाके में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
Prime Minister Narendra Modi arrives in #Chhattisgarh's Jagdalpur. pic.twitter.com/VJqTxatuvQ
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ ही देर में मोदी जगदलपुर से विशेष हेलीकॉप्टर से बीजापुर जिले के जांगला रवाना होंगे, जहां वे आमसभा को भी संबाेधित करेंगे।
इस मौके पर मोदी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे। मोदी राज्य की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।इस दौरान वे दल्लीराजहरा-रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना के अंर्तगत दल्लीराजहरा में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।