मगहर पहुंचे पीएम मोदी, कबीर की मजार पर चढ़ाई चादर

उत्तर प्रदेश की बनारस संसदीय सीट से सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मगहर पहुंचे;

Update: 2018-06-28 12:04 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश की बनारस संसदीय सीट से सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मगहर पहुंचे। उन्होनें कबीर की मजार पर चादर चढ़ाई। 

LIVE : PM Modi lays foundation stone of Kabir Academy at Maghar, UP. #PMInMaghar https://t.co/J6wubAUmaI

— BJP (@BJP4India) June 28, 2018


 

LIVE: PM @narendramodi visits Maghar in Sant Kabir Nagar district of Uttar Pradesh on the occasion of the 500th death anniversary of the great saint and poet Kabirdas. Watch at https://t.co/XXVLuA8vwf #PMInMaghar pic.twitter.com/KyyML1AdQN

— BJP LIVE (@BJPLive) June 28, 2018


 

यहां संत कबीर के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय अकादमी का शिलान्यास किया ।

LIVE: PM @narendramodi lays foundation stone of Kabir Academy at Maghar, Uttar Pradesh. Watch at https://t.co/XXVLuA8vwf #PMinMaghar pic.twitter.com/MUYAuNZNDA

— BJP LIVE (@BJPLive) June 28, 2018


 

उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे ।  

मोदी सुबह 9़ 30 बजे लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर विशेष विमान से उतरे। वह यहां से हेलीकॉप्टर से मगहर के लिए रवाना हुए। हवाईअड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया। 

   

इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव कुमार, लखनऊ परिक्षेत्र के आईजी सुजीत पांडेय भी उपस्थित हैं।

प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे से 12 बजे तक रैली को संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.।

पीएम मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल बजाएंगे, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधेंगे।

Tags:    

Similar News