पीएम मोदी ने देश में 2 डिफेन्स इन्डस्ट्रियल कॉरीडोर स्थापित करने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में दो ‘डिफेन्स इन्डस्ट्रियल कॉरीडोर’ स्थापित करने की आज घोषणा की।;
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में दो ‘डिफेन्स इन्डस्ट्रियल कॉरीडोर’ स्थापित करने की आज घोषणा की।
मोदी ने यहां आयोजित बड़े कारोबारियों के कुंभ ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018’ में यह घोषणा करते हुए कहा कि इसमें से एक उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित है। इस कॉरीडोर के निर्माण के बाद खासतौर पर बुन्देलखण्ड को बहुत फायदा होगा।
उन्होंने कहा आगरा, अलीगढ़, लखनऊ , कानपुर और झांसी होते हुए चित्रकूट तक जाने वाले इस कॉरीडोर में 20 हजार करोड़ रुपये निवेश होने की संभावना है। इसमें ढाई लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल और बुन्देलखण्ड का औद्योगिकीकरण तेजी से होगा। अभी तक उत्तर प्रदेश में तीन हवाई अड्डे थेे। अब कुशीनगर और जेवर में भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। उड़ान योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है।