कर्नाटक में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी का महामुकाबला
कर्नाटक चुनाव जैसे- जैसे पास आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अपने सारे दाव आजमा रहीं है;
नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव जैसे- जैसे पास आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अपने सारे दाव आजमा रहीं है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार आज से और तेज हो जाएगा। आज पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने होंगे।
Congress President @RahulGandhi begins the eighth phase of his campaign in Karnataka. #JanaAashirwadaYatre pic.twitter.com/yPS0i8jRFP
PM Shri @narendramodi will address public rallies in Karnataka’s Kalaburagi, Ballari and Bengaluru today. Watch LIVE at https://t.co/vpP0MInUi4. Listen LIVE speech by dialing 9345014501. @BJP4Karnataka #NaavuModiJothe pic.twitter.com/4s2WJrR5e6
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में अपने तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कर्नाटक में ही रहेंगे और चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे । भाजपा ने पीएम मोदी के साथ-साथ अपने एक और खास चेहरे को प्रचार में उतारा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक दौरे पर हैं । वह भी इस प्रचार में पीएम मोदी का साथ देंगे और जीत के लिए वोट मागेंगे। योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक कर्नाटक में विभिन्न रैलियों और चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस पार्टी अपनी साख बचाने के लिए जी जान लगा रही है वहीं भाजपा कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए सारे पैतरे अपना रही है। पीएम मोदी के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ भी अब इस रण में उतर चुके हैं। आस यह भी लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यहां सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई भाजपा नेता भी आएंगे।