पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने सीएम येदियुरप्पा को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ येदियुरप्पा जी हमारे सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं , जिन्होंने किसानों के कल्याण और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना।”
Greetings to Karnataka CM @BSYBJP Ji on his birthday. Yediyurappa Ji is one of our most experienced leaders, who has devoted his life towards the welfare of farmers and empowering the poor. Praying for his long and healthy life.
निर्मला सीतारमण ने येदियुरप्पा को दिये अपने बधाई संदेश में कहा, “ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है कि जनता की सेवा के लिए आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें।”
Good wishes on your birthday Shri. @BSYBJP avare.
My prayers that you have a healthy, long life in public service.