पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद जनता का अभिवादन स्वीकार किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद वहां मौजूद जनता की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद वहां मौजूद जनता की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और 10 आसियान देशों के नेताओं के स्थल से जाने के तुरंत बाद राजपथ के दोनों तरफ बैठे लोगों को बधाई दी।
More Photos: PM @narendramodi at the 69th #RepublicDay Celebrations at Rajpath, New Delhi pic.twitter.com/4xDHLeK1rx
More Photos: PM @narendramodi at the 69th #RepublicDay Celebrations at Rajpath, New Delhi pic.twitter.com/lu82ALyJrd
मोदी ने जैकेट के साथ चूड़ीदार-कमीजऔर एक पारंपरिक पगड़ी पहन रखी थी। वह दर्शकों की तरफ हाथ हिलाते हुए एक से दूसरे छोर की ओर गए।
More Photos: PM @narendramodi at the 69th #RepublicDay Celebrations at Rajpath, New Delhi pic.twitter.com/wFZLrJaMVP
सुरक्षाकर्मी मोदी के साथ रहे और उनके चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बनाए रखा।
10 आसियान देशों के नेता भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।