अमेरिका में पंजीकृत विमान होंडुरास में हुआ दुर्घटनाग्रस्त

 अमेरिका में पंजीकृत एक एक्सक्यूटिव जेट विमान मंगलवार देर रात होंडुरास के टेगुसिगलपा स्थित तोंकोटिन हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Update: 2018-05-23 15:51 GMT

टेगुसिगलपा।  अमेरिका में पंजीकृत एक एक्सक्यूटिव जेट विमान मंगलवार देर रात होंडुरास के टेगुसिगलपा स्थित तोंकोटिन हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कम से कम छह लोग सवार थे। गल्फस्ट्रीम जी 200 जेट में अमेरिकी व्यवसायी सवार थे। सवारों में एक महिला भी थी। यह विमान टेक्सास के ऑस्टिन से आ रहा था कि अचानक यह रनवे पर फिसल गया और दो टुकड़ों में बंट गया। 

    

'एफे' ने कॉपिको आपात प्रबंधन एजेंसी के सहायक निदेशक कालोर्स कॉरडेरो के हवाले से बताया, "हमें नहीं पता कि किसी की मौत हुई है या नहीं।"

अधिकारियों ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि विमान में दो पायलट सहित सात से नौ यात्री थे लेकिन प्रशासन ने कहा कि उन्हें अभी केवल पांच घायलों की जानकारी है, जिन्हें एसकुएला यूनिवर्सितारियो और सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। 

अस्पताल के प्रवत्ता मिगुएल ओसरियो ने कहा कि पांचों लोगों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। अमेरिकी दूतावास के अधिकारी घायलों को निजी अस्पताल ले गए हैं। 

तोंकोटिन हवाईअड्डे के प्रबंधक क्लॉडियो मोनकाडा ने कहा कि सिविल एयरोनॉटिक्स बोर्ड ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News