कराची हवाईअड्डे पर विमान टकराया

राहत की बात यह रही कि टक्कर के बाद किसी भी विमान में आग नहीं लगी

Update: 2018-11-25 13:14 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज पाकिस्तान अतंरराष्ट्रीय एयरलाइंस के विमान ने दूसरे विमान में टक्कर मार दी। 

जीयो टीवी ने अधिकारियों के हवाले से आज बताया कि एटीआर विमान के इंजन की हैंगर में जांच की जा रही थी। इस बीच कॉकपीट में मौजूद तकनीकीकर्मी विमान पर नियंत्रण नहीं रख सका और विमान पहले से खड़ी दूसरे विमान से टकरा गया। 

इस हादसे में एटीआर विमान को ईंधन टैंक और एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था इसलिए इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इस घटना के बाद इंधन टैंक से तेल बहने के कारण हवाईअड्डे पर आपात स्थिति लागू कर दी गयी तथा दमकलकर्मियों को स्थिति से निपटने के लिए बुलाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है तथा घटना की जांच की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News