ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर से 3 की मौत 2 गंभीर

पिथौरा ! पिथौरा के राष्ट्रीय राजमार्ग में आज प्रात: 4.30 बजे के लगभग डस्टर कार सवारियों को द्रुत गति से गुजर रहे ट्रक ने ठोकर मार दी।;

Update: 2017-04-09 04:45 GMT

पिथौरा !  पिथौरा के राष्ट्रीय राजमार्ग में आज प्रात: 4.30 बजे के लगभग डस्टर कार सवारियों को द्रुत गति से गुजर रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। जबरदस्त टक्कर से कार में सवार 5 लोगो में से 3 की मौत घटना स्थल पर मौत हो गई और 2 को गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर रिफर कर दिया गया है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े चार बजे के लगभग डस्टर कार राष्ट्रीय राजमार्ग लहरौद स्वराज ट्रेक्टर के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई जिसमें 5 लोगों में हर्षद गावड़े,  निशांत वकील, गौरव साहु की घटना स्थल पर मौत हो गई और सौरभ यादव, विवेक सिंह को पेट , छाती व पेट की निचले हिस्से सहित शरीर के अन्य हिस्से में अंदरुनी व बाह्य चोट आई। उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात रायपुर रिफर कर दिया है। थाना प्रभारी नरेंद्र यादव से बताया की घटना 4.30 के लगभग हुई है । डस्टर कार सीजी 4 एलबी 5111 में 5 लोग सवार थे जो भिलाई निवासी है। जिसे पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी है। में सवार 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और 2 को गंभीर चोटे लगने से रायपुर रिफर कर दिया गया है। दुर्घटना में घायलों का इलाज कर रहे डॉ एएमएस कंवर से पूछे जाने पर बताया कि घायलों को अंदरुनी चोट लगने के कारण रायपुर रिफर किया गया है। पीडि़त परिजनों के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त जन आज भिलाई से अल सुबह लगभग 2 से 3 बजे के बीच अपने गंतब्य के लिये घर से निकले थे कार मृत हर्षद गांवड़े चला रहे थे। घटना को देख वाहन चालक व राहगीर सहम गये थे । पुलिस परिजनों को जानकारी देते ट्रक चालक के खिलाफ 304 ए पंजीबद्ध कर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को ट्रक क्रमांक एमएच 17 एजी9654 को सीसी फुटेज के आधार पर शिनाख्त करके सोमनी के पास पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन सहित पिथौरा थाना देर शाम बाद लौटी।

मुख्यमंत्री ने दु:ख जताया
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सडक़ हादसे में दुर्ग राजधानी रायपुर के एक प्राइवेट टेलीविजन चैनल आईबीसी24 की समाचार वाचिका श्रीमती सुप्रीत कौर के पति हर्षद गावड़े सहित दुर्ग जिले के तीन युवाओं की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने तीनों दिवंगत युवकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की  है। डॉ. सिंह ने समाचार वाचिका श्रीमती सुप्रीत कौर के हौसले को सलाम करते हुए कहा है कि वह अपने न्यूज चैनल में इस हादसे की खबर पढ़ते हुए जरा भी विचलित नहीं हुई। जबकि उन्होंने इस दुर्घटना में अपने पति को खो दिया था लेकिन  सुप्रीत ने अपार दु:ख की इस घड़ी में भी पत्रकारिता के अपने कत्र्तव्य को पूरी दृढ़ता के साथ निभाया। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल युवाओं के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

 

Tags:    

Similar News