पिथौरा : थौरा नगर में रथ यात्रा पर्व के उपलक्ष्य में नगर पिथौरा में मीना बाजार का फ़ीता काट कर शुभारम्भ किया
पिथौरा नगर में रथ यात्रा पर्व के उपलक्ष्य में नगर पिथौरा में मीना बाजार का फ़ीता काट कर शुभारम्भ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-05 15:50 GMT
पिथौरा। पिथौरा नगर में रथ यात्रा पर्व के उपलक्ष्य में नगर पिथौरा में मीना बाजार का फ़ीता काट कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेश निषाद व कार्तिक राम ठाकुर जी के हाथों से हुआ ।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री कांग्रेस लक्ष्मीकांत बबलू सोनी, राजू सिन्हा पार्षद, राजा शुक्ला पत्रकार, दीपक सिन्हा युवक कांग्रेस महासचिव बसना, वसु तिवारी, इंद्ररेश्वर सिन्हा दादू , मीना बाजार के संचालक रुस्तम खान और उनके समस्त स्टाप उपस्थित थे।