'पिंक' से बिग बी संग काम का सपना पूरा हुआ : अंगद बेदी
हिंदी फिल्म-उद्योग में 'पिंक' की रिलीज को एक वर्ष पूरे होने के मौके पर अभिनेता अंगद बेदी का कहना है कि इस फिल्म ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के उनके सपने को पूरा करने में मदद की;
मुंबई। हिंदी फिल्म-उद्योग में 'पिंक' की रिलीज को एक वर्ष पूरे होने के मौके पर अभिनेता अंगद बेदी का कहना है कि इस फिल्म ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के उनके सपने को पूरा करने में मदद की। अंगद ने फिल्म निर्माता और बिग बी, , कीर्ति कुल्हरि और एंड्रिया तारियांग के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की।
उन्होंने फिल्म के सेट से जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी ताजा कीं और शूजीत सरकार को जन्मदिन की बधाई दी। अंगद ने ट्विटर पर लिखा, "यादें..हमारी सबसे यादगार फिल्म को एक वर्ष पूरा। ऐसी फिल्म जिससे समाज में कुछ बदलाव आया। फिल्म जिससे हमारा करियर बना।"
उन्होंने कहा, "'नो मीन्स नो' का बड़ा प्रभाव पड़ा। शूजीत दा ने न केवल हमें 'पिंक' दी, बल्कि हम सभी का सिनेमा में करियर बनाया। यह फिल्म हम सभी को करीब लाई।"
अंगद ने कहा, "मिस्टर बच्चन और शूजीत दा ने आगे बढ़ने में हमारा मार्गदर्शन किया। 'पिंक' के जरिए मिस्टर बच्चन के साथ काम करने का मेरा सपना पूरा हुआ। इस फिल्म ने हमें एक परिवार बना दिया है।"