राफेल पर सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत जनहित याचिका गुमराह करने वाला: कांग्रेस

कांग्रेस ने राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत जनहित याचिका को गुमराह करने वाला कदम बताया और कहा कि यह राफेल घोटाले के विभिन्न पहलुओं से जांच को प्रभावित करने का प्रयास है

Update: 2018-09-14 12:33 GMT

नयी दिल्ली ।  कांग्रेस ने राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत जनहित याचिका को गुमराह करने वाला कदम बताया और कहा कि यह राफेल घोटाले के विभिन्न पहलुओं से जांच को प्रभावित करने का प्रयास है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा , “ हम राफेल घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित जनहित याचिका को खारिज करते हैं। यह एक गुमराह करने वाला कदम है तथा घोटाले के विभिन्न पहलुओं से जांच को प्रभावित करने का प्रयास है। हम राफेल घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाने के लिए लगातार दबाव बनायेंगे।”

We reject the BJP sponsored PIL on #RafaleScam which has been instituted so as to misdirect & derail investigation into the various facets of Rafale Scam.

We shall continue to press for a JPC probe on Rafale Scam.

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 14, 2018


 

उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला ने अपनी याचिका में राफेल सौदे के तहत फिर से तय कीमतों का खुलासा किये जाने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News