तीन हजार पौधों से बदलेगी कोतवाली की तस्वीर
वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं;
रबूपुरा। वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जिनसे मिलने वाली शुद्ध हवा प्रदूषण से तो हमारा बचाव करती ही है साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य भी बढ़ता है।
हर नागरिक को अपने आस-पास वृक्षारोपण करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उक्त बातें रबूपुरा कोतवाली प्रभारी राजवीर चौहान ने बुधवार को कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण के दौरान कहीं। साथ ही उन्होंने बताया कि थाना परिसर में जरा सी बारिश होते ही जलभराव हो जाता था जिससे पुलिसकर्मियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था।
कोतवाली परिसर में सड़कों की इंटरलॉकिंग करा कर दुरूस्त कराया जा रहा है। इसके साथ ही उसके आस-पास विभिन्न प्रकार के करीब 3 हजार पौधे लगाए जाएंगें। जिससे कोतवाली की तस्वीर कुछ और ही नजर आएगी। कोतवाली प्रभारी द्वारा परिसर सौंदर्यकरण की शुरुआत किए जाने को लोगों से भी काफी सराहना मिल रही है। इस मौके पर एसआई अमृतलाल, एसआई सरोज, एसआई सुरेन्द्र गौतम, नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, शीशपाल, ब्रहम कुमार, प्रशान्त समेत समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।