शी चिनफिंग की आलमारी में है माता-पिता की फोटो

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की किताबों की अलमारी में कई फोटो रखे हैं। इनमें शी चिनफिंग के अपने माता-पिता, बीवी और बेटी के साथ रहने वाले दृश्य नजर आ रहे हैं;

Update: 2020-05-11 01:57 GMT

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की किताबों की अलमारी में कई फोटो रखे हैं। इनमें शी चिनफिंग के अपने माता-पिता, बीवी और बेटी के साथ रहने वाले दृश्य नजर आ रहे हैं। एक फोटो ऐसी है कि शी चिनफिंग अपनी माता जी के हाथ को लेते हुए घूम रहे हैं। शी चिनफिंग ने कहा कि माता-पिता होने के नाते अच्छी नैतिक अवधारणा बच्चों को बतानी चाहिए, ताकि बच्चे बड़े होने के बाद देश और जनता के लिए लाभदायक व्यक्ति बन सकें।

शी चिनफिंग परिवार पर ध्यान देते हैं। वे काम में व्यस्त होने के कारण छुट्टियों में अकसर घर वापस जाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन माता जी हमेशा उनका समर्थन करती हैं।

शी चिनफिंग की हरेक प्रगति पर माता जी को गर्व है और वह उपदेश देती हैं। वे दृढ़ता और प्रेम से परिजनों का ख्याल करती हैं। माता-पिता के प्रयास के अनुभव से शी चिनफिंग पर बड़ा प्रभाव पड़ा।
 

Full View

Tags:    

Similar News