प्रेसिडेंशियल अवार्ड मिलने पर फिलिप कोटलर ने पीएम मोदी को दी बधाई

 अमेरिकी मार्केटिंग लेखक, सलाहकार व प्रोफेसर फिलीप कोटलर ने नरेंद्र मोदी को अवॉर्ड मिलने पर मंगलवार को बधाई दी;

Update: 2019-01-16 12:29 GMT

नई दिल्ली। अमेरिकी मार्केटिंग लेखक, सलाहकार व प्रोफेसर फिलीप कोटलर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहास किए जाने के बाद उन्हें (नरेंद्र मोदी) फिलीप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड मिलने पर मंगलवार को बधाई दी। 

राहुल द्वारा आलोचना किए जाने के बीच उभरे विवाद के बाद नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में इंटरनेशनल मार्केटिंग के प्रोफेसर ने ट्वीट कर मोदी को बधाई दी। 

फिलीप ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई देता हूं। उन्हें अथक ऊर्जा के साथ भारत का उत्कृष्ट नेतृत्व करने और निस्वार्थ सेवा करने के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।"

I congratulate PM @narendramodi for being conferred the first ever Philip Kotler Presidential Award. He has been selected for his outstanding leadership & selfless service towards India, combined with his tireless energy. (1/2)

— Philip Kotler (@kotl) January 15, 2019


 

उन्होंने कहा कि मोदी के प्रयासों से भारत में असाधारण आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास हुआ है।

इससे पहले, राहुल ने अवॉर्ड के लिए मोदी को चुने जाने पर मजाक उड़ाते हुए कहा था कि यह अवॉर्ड इतना प्रसिद्ध है कि इसमें कोई जूरी ही नहीं है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा था, "मैं हमारे प्रधानमंत्री को विश्व प्रसिद्ध 'कोटलर प्रेसिडेंशिलअवॉर्ड' जीतने की बधाई देता हूं।"

I want to congratulate our PM, on winning the world famous “Kotler Presidential Award”!

In fact it's so famous it has no jury, has never been given out before & is backed by an unheard of Aligarh company.

Event Partners: Patanjali & Republic TV :)https://t.co/449Vk9Ybmz

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2019


 

उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए कहा, "वास्तव में यह इतना प्रसिद्ध है कि इसमें कोई जूरी नहीं है और पहले कभी किसी को नहीं दिया गया और इसको एक अनसुनी अलीगढ़ कंपनी का सहयोग हासिल है। इवेंट साझीदार पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं।" 

मोदी को यह पुरस्कार सोमवार को वर्ल्ड मार्केटिंग समिट द्वारा दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News