पीएचई, नगर पालिका का शिवसेना ने किया घेराव

 विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार शासन व प्रशासन को जानकारी व आवेदन देने के बाद भी यथोचित कार्यवाही नहीं की गई;

Update: 2018-06-30 16:40 GMT

बेमेतरा।  विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार शासन व प्रशासन को जानकारी व आवेदन देने के बाद भी यथोचित कार्यवाही नहीं की गई। जिसके विरोध में शिवसेना के जिला प्रमुख दाउराम चैहान के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगर पालिका कार्यालय का नारेबाजी करने के साथ घेराव किये तथा समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई।

इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आषालता गुप्ता ने जहां 2 महिने में समस्या का समाधान करने का लिखित में आष्वासन दिया। वहीं नगर पालिका कार्यालय के घेराव के दौरान कोई भी उच्च अधिकारी नहीं होने के कारण नायाब तहसीलदार राजकुमार मरावी एवं नगर पालिका के लेखापाल पोषण सिह ठाकुर को ज्ञापन सौपे।

शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे षिवसेना के द्वारा सबसे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नारेबाजी करते हुए पहुंचे जहां नायाब तहसीलदार मरावी को पहले ज्ञापन सौपे तद्उपरान्त विभाग के कार्यपालन अभियंता गुप्ता को भी ज्ञापन दिये एवं समस्या के संदर्भ में चर्चा भी किया गया।

जहां पर बताया गया कि ग्राम पंचायत मगरघटा के वार्ड क्रमांक 3, 5, 8, 10, 11 में पेय जल की समस्या कई दिनों से है। जिसके बारे में कई बार शासन प्रषासन को अवगत कराया गया है। इसके बाद भी अभी तक समाधान नहीं हुआ है, जिससे संबंधित वार्ड के ग्रामीणों को पेय जल की समस्या से जुझना पड़ रहा है।

अत: इस पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की जरूरत है। इस पर कार्यपालन अभियंता ने दो महिने में समस्या का समाधान करने का लिखित में आष्वासन दिया गया। इसके बाद षिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे किन्तु वहां के मेन गेट को बन्द कर दिये जाने के कारण बाहर में ही नारेबाजी करते रहे।
 

Tags:    

Similar News