पीएफसी का वैक्सीनेशन शिविर, 556 लोगों का टीकाकरण
सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए सोमवार को यहां दूसरी बार कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-11 08:27 GMT
नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए सोमवार को यहां दूसरी बार कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया।
पीएफसी कार्यालय में अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 556 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान लोगों को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गयी। इससे पहले छह मई को शिविर लगाया गया।
टीकाकरण शिविर के दौरान कोविड-19 से संबंधित समस्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।