बिजली कर्मचारियों के पीएफ की पाई पाई मिलेगी वापस

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भविष्यनिधि घोटाले को लेकर आंदोलनरत बिजली कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि सरकार उनके पीएफ का पैसा वापस दिलाने के लिए कटिबद्ध है;

Update: 2019-11-24 03:26 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भविष्यनिधि घोटाले को लेकर आंदोलनरत बिजली कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि सरकार उनके पीएफ का पैसा वापस दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

श्री शर्मा ने शनिवार को बिजली कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हे सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई । श्री शर्मा की अपील के बाद विद्युत कर्मियों का ध्यानाकर्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट तथा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन सीपीएफ ट्रस्ट के स्तर से दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि कम्पनी में निवेशित धनराशि की समय से वापसी के लिए सभी विधिक कदम उठाये जायेंगे तथा धनराशि वापस प्राप्त होने पर उसका नियमानुसार निवेश सुनिश्चित किया जायेगा।

विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए यदि दीवान हाउसिंग फाइनेन्स लि कम्पनी में निवेशित धनराशि की वापसी में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है जिसके कारण आच्छादित कार्मिकें के देयकों के निर्वहन में ट्रस्ट अपने आप को अक्षम पाता है तो देयकों के सामयिक भुगतान सुनिश्चित कराने के लिये वांछित धनराशि प्रथमतः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि द्वारा अपने श्रोतों से प्रदान की जायेगी।

न्होने कहा कि यदि किन्हीं परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि भी वांछित धनराशि ट्रस्ट को उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं हो पाता है तो राज्य स्तर से आवश्यकतानुसार धनराशि उप्र पावर कारपोरेशन लि को ब्याज रहित ऋण के रूप में प्रदान की जायेगी जिससे देयकों के भुगतान में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो।

इसके पहले बातचीत में प्रबन्धन द्वारा स्पष्ट किया गया कि पीएनबीएचएफएल एवं एलआईसीएचएफएल में जमा धनराशि की वापसी के लिये कार्यवाही की गयी है और यह राशि ट्रस्ट के खाते में अगले 2 से 3 दिनों में वापस आ जायेगी जिसका नियमानुसार निवेश किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News