देशभर में 13 अक्तूबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प
पेट्रोलियम कम्पनियों के साथ नवम्बर 2016 में हुआ समझौता लागू करने की मांग को लेकर देशभर के लगभग 54 हजार पेट्रोल पम्प 13 अक्तूबर को बंद रहेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-11 12:40 GMT
चंडीगढ़। पेट्रोलियम कम्पनियों के साथ नवम्बर 2016 में हुआ समझौता लागू करने की मांग को लेकर देशभर के लगभग 54 हजार पेट्रोल पम्प 13 अक्तूबर को बंद रहेंगे। अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सुखमिंदर सिंह ग्रेवाल यहां जारी एक बयान में कहा है कि 13 अक्तूबर को किसी भी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीज़ल की बिक्री नहीं होगी।
उन्हाेंने बताया कि हड़ताल के बावजूद अगर समझौता लागू नहीं होता है तो 27 अक्तूबर से सभी पेट्रोल पम्प डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
विस्तृत समाचार के लिए प्रतीक्षा करें