पेट्रोल पम्प मालिक से लाखों की लूट
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र से बेखौफ बदमाश पेट्रोल पम्प मालिक से करीब पौने 13 लाख रुपए लूटकर ले गए......;
शीशा तोड़कर 13 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र से बेखौफ बदमाश पेट्रोल पम्प मालिक से करीब पौने 13 लाख रुपए लूटकर ले गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोल पम्प के मालिक रविन्द्र चौहान करीब सवा दो बजे पेट्रोल बिक्री का 12 लाख 76 हजार 880 रुपए लेकर कार से ओरिएन्टल बैंक में जमा करने जा रहे थे। रास्ते में चौहान गेट के पास स्पीड ब्रेकर पर मोटरसाइकिल सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने मोटरसाइकिल को कार के आगे लगा दिया और उसका ईंट से शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
ताला तोड़ कर मकान में चोरी
गोविंदपुरम चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर हापुड़ रोड स्थित विष्णु एंक्लेव में चोरों ने रविवार रात एक मोबाइल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। चोर मकान से 25 हजार रुपए व चार लाख कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित घटना के समय परिवार के साथ ससुराल गया हुआ था। सोमवार सुबह लौटने पर ताले टूटे देखकर वारदात का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।
इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वारदात कविनगर थाना क्षेत्र की है। गोविंदपुरम के सामने हापुड़ रोड से सटी कॉलोनी विष्णु एंक्लेव में मनोज चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। वह एक मोबाइल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उनकी गोङ्क्षवदपुरम में ससुराल है। पत्नी बच्चों के साथ पिछले कुछ दिन से मायके गई हुई थी। रविवार को मनोज भी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गए थे। यहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें रोक लिया और सुबह जाने के लिए कहा। देर रात चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर करीब चार लाख कीमत के सोने के जेवर व 25 हजार रुपए समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब मनोज परिवार के साथ मकान पर पहुंचे तो घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मोदीनगर में बैंक का लॉकर तोड़ कीमती समान लूटे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की मोदीनगर इलाके में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में लॉकर तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान लूट लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। लुटेरे गाजियाबाद जिले के मोदी क्लॉथ मिल्स में स्थित बैंक की दीवार में सेंध लगाकर लॉकर रूम तक पहुंचे। अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शनिवार या रविवार की हो सकती है जब बैंक बंद था। बैंक प्रबंधक को चोरी के बारे में सोमवार को सुबह जानकारी हुई।