पीटर एंड्रे मेरे जीवन का प्यार था : केटी प्राइस​​​​​​​

टीवी पर्सनैलिटी केटी प्राइस का कहना है कि गायक एवं उनके पूर्व पति पीटर एंड्रे उनका प्यार थे;

Update: 2017-09-03 12:21 GMT

लंदन ।टीवी पर्सनैलिटी केटी प्राइस का कहना है कि गायक एवं उनके पूर्व पति पीटर एंड्रे उनका प्यार थे। यह पूर्व जोड़ा 2004 में एक टीवी शो 'आई एम ए सेलेब्रिटी..गेट मी आउट ऑफ हियर' में मिला था और इन्होंने 2005 में शादी कर ली थी लेकिन 2009 में इस जोड़े का तलाक हो गया था।

वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, प्राइस ने कहा कि मार्शल आर्ट कलाकार एलेक्स रेड के साथ उनकी दूसरी शादी सिर्फ एंड्रे को भूलने का प्रयास थी।

प्राइस ने प्रेस्टन में बताया, "इस शो में जाने के दौरान मुझे अंदाजा भी नही था कि मैं इस शख्स से मिलूंगी और हम शादी करेंगे। मैंने जैसे ही उसे देखा मैं उसे देखकर अभिभूत हो गई।"

उन्होंने कहा, "हम एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे। हम कभी इस तरह के रिलेशन में नहीं रहे थे। वह मेरे जीवन का प्यार थे। मैं उनसे अलग होना नहीं चाहते थे लेकिन हम हुए।"

Tags:    

Similar News