मंदिर के पास व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजस्थान में झुंझुनू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-13 15:22 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के खेतानों का मोहल्ला में रहने वाला जितेंद्र ब्राह्मण (52) सुबह चार बजे घर से निकला और करीब पांच बजे उसका शव घर के सामने एक मंदिर के पास बने सार्वजनिक कमरे मे लटकता हुआ मिला।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनो ने बताया कि जितेंद्र कुछ महीनों से डिप्रेशन में था और उसने जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।