शव यात्रा निकाल कर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिजली का दाम बढ़ाए जाने पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, आए दिन लोग बढ़े बिजली के दाम वापस लेने की मांग कर रहे हैं;
ग्रेटर नोएडा। बिजली का दाम बढ़ाए जाने पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, आए दिन लोग बढ़े बिजली के दाम वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
रविवार को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए बिजली के दाम को लेकर एनपीसीएल आफिस तुगलपुर पर एनपीसीएल की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मांग की उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द और तत्काल प्रभाव से बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ले तथा ग्रेटर नोएडा से एनपीसीएल को हटाकर यूपीसीएल द्वारा बिजली का वितरण करवाये पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मांगे नही मांगी गई तो पार्टी किसानों और गांव और मजदूरों और छात्रों के बीच जाकर बड़े आंदोलन करेगी। इस अवसर पर एके. सिंह, उमेश गौतम, राहुल सेठ, अनिल चौधरी, सलमु सैफी, अफताब आलम, मो.कमर, धर्मेंद्र भाटी, सुनीता पांडे, अतीक अहमद, मो.फाजिल एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।