कमलनाथ के काफिले के पास प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आज अनूपपुर दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-07 16:09 GMT
शहडोल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आज अनूपपुर दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
शहडोल संभाग के अधीन आने वाले अनूपपुर में श्री कमलनाथ चुनावी दौरे पर थे। उनका काफिला निकल रहा था, तभी लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अनेक कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे भी थामे हुए थे।
इस संबंध में अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसक घटना नहीं हुयी। इसके अलावा सुरक्षा के भी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।
वहीं श्री कमलनाथ अपने दौरे के बाद वापस भोपाल रवाना हाे गए।