प्रार्थना सभा में पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का उठाया लाभ

  अन्तरराष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ हाईपरटेंशन मई मेजरमेन्ट एक अभियान चलाया जा रहा रहा

Update: 2018-05-14 14:41 GMT

ग्रेटर नोएडा।  अन्तरराष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ हाईपरटेंशन मई मेजरमेन्ट एक अभियान चलाया जा रहा रहा है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के प्रोमहेकस आम्रपाली हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ.  तथा डाईबेटिक्स उपचार के लिए के जाने मने विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा के विभिन सेक्टर, सोसाइटी तथा समाज के लोगों के सहयोग से लोगों का रक्तचाप जांच करा रहे है। 

इसी कड़ी में रविवार को सेन्टजोसफ स्कूल के प्रांगण में स्कूल के फादर मैथ्यू कुबमुटिल तथा फादर बिनोय के सहयोग से चर्च में प्रार्थना में पहुंचे लोगों का ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट, ल बाई चेक किया गया।

जिसमें 135 लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। कैंप में महिला सदस्यों की संख्या ज्यादा थी तथा महिला बहनों ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने अपने ब्लड प्रेशर चेक करवाने के बाद अपने पति तथा साथ में आये दूसरे सदस्यों का भी जांच करने के लिए बोला।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समाज सेवी मिसेस वेंकटेश तथा मिस्टर वेंकटेश, अशोक बाबू तथा प्रेमहेक्स आम्रपाली हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। 

Full View

Tags:    

Similar News