आर एंड आर में व्याप्त समस्याओं से लोग परेशान
बीकेयू कृषक शक्ति के नेतृत्व में तहसील परिसर में किया पंचायत का आयोजन;
जेवर। भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के नेतृत्व में बुधवार को जेवर बांगर स्थित आर एंड आर कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
राकियू कृषक शक्ति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मनोज ठाकुर ने बताया कि एयरपोर्ट के प्रथम चरण से प्रभावित व विस्थापित किये गए रोही, दयानतपुर खेड़ा, नंगला छीतर, नंगला गनेशी आदि 6गांव के लोगो को प्रसाशन द्वारा जेवर बांगर स्थित आर एंड आर में बसाया था।
दो वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी ग्रामीणों के सामने आर एंड आर साइट पर काफी समस्या बनी हुई हैं जिसमे साफ सफाई की कोई व्यवस्था नही होने, सीवर लाइन चैक होने व नालियों में पानी भरे रहने से लोग बीमार हो रहे हैं।
अनेक ग्रामीणों को आवंटन के बाद भी प्लाट नही मिल सके है तथा लोग रोजगार राशि के रूप में मिलने वाली 5.5 लाख रूपये की राशि के लिए भी भटक रहे है। प्रथम चरण के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित ग्रामीणों को भी बढ़े हुए मुआवजे का लाभ देने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा मांग पूरी न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
उपजिलाधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।