इंदिरा नहर में कूदे युवक को लोगों ने बचाया
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में आज एक युवक ने छलांग लगा दी और तेज बहाव में वह बह गया, लेकिन लोगों ने उसे दो किलोमीटर दूरी पर बचा लिया।;
श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में आज एक युवक ने छलांग लगा दी और तेज बहाव में वह बह गया, लेकिन लोगों ने उसे दो किलोमीटर दूरी पर बचा लिया।
सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे श्रीगंगानगर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बिरधवाल में इंदिरा गांधी नहर (आरडी 236) पर बने पुल एवं पुलिस चौकी के दूसरी तरफ किनारे एक युवक ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। उस युवक को नहर में कूदते हुए एक अन्य युवक ने देखा तो उसने शोर मचा लिया। इस पर चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी और नजदीक होटलों के कर्मचारी वहां पहुंच गये, लेकिन युवक तेज बहाव में बह गया।
सूत्रों के अनुसार युवक थोड़ा तैरना जानने से डूबा नहीं और बहता रहा। उसे बचाने के लिये नहर के दोनों तरफ पुलिस और ग्रामीण उस पर नजर रखते हुए आगे बढ़ते रहे। युवक नहर में हाथ पांव मारते हुए बिरधवाल हैड की तरफ बहता रहा। इस बीच पुलिस ने हेड के समीप होटल वालों को सचेत कर दिया। हैड के समीप सेना की फील्ड रेंज है। पता चलने पर सैनिक भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए रस्से लेकर दौड़े आए। पुलिस ने बताया कि हैड से लगभग 300 मीटर पीछे इस युवक को बचाने के लिए सिपाही संजय और भीड़ में मौजूद एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। कुशल तैराक होने की वजह से संजय और इस युवक ने डूब रहे युवक को पकड़ लिया और उसे नहर से बाहर निकाल लाये। उसे सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
पूछताछ करने पर युवक की पहचान हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा केसमीप एक गांव के निवासी नीतूसिंह जट सिख (32) के रूप में हुई। वह नशा करने का आदी है और इसकी लत से परेशान होकर वह नहर में कूद गया।