घर की रजिस्ट्री की मांग को लेकर 23वें सप्ताह लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
एक मूर्ति पर घर के कंस्ट्रक्शन शुरु कराने और रजिस्ट्री की मांग को लेकर 23वें हफ्ते भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-08 04:58 GMT
ग्रेटर नोएडा। एक मूर्ति पर घर के कंस्ट्रक्शन शुरु कराने और रजिस्ट्री की मांग को लेकर 23वें हफ्ते भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। तमाम परेशान घर खघ्रीदार लगातार सवाल उठा रहे हैं कि कब फ्लैट कंस्ट्रक्शन शुरु होगा और कब घरों की रजिस्ट्री शुरु होगी।
विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1,2,3, अजनारा होम्स, देविका गोल्ड होम्ज, अपैक्स गोल्फ एवेन्यू, अजनारा ली गार्डन, संस्कृति अर्थकॉन, आर सिटी रेजेंसी पार्क, मैस्कॉट मनोरथ, युनिवर्ल्ड गार्डन, लॉर्ड्स सोसायटी, यूनिहोम्स थ्री के घर खघ्रीदार शामिल हुए।
इस दौरान लोगों का कहना था कि प्राधिकरण, जनप्रतिनिधि, शासन प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचा चुके हैं लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी आन्दोलन जारी रहेगा।