मोदीनगर पशु चोरी के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन 

मोदीनगर पशु चोरी के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर फरीदनगर के करीब 30 लोग शनिवार को सीओ देवेंद्र मिश्र से मिले.....;

Update: 2017-06-11 15:43 GMT


गाजियाबाद।   मोदीनगर पशु चोरी के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर फरीदनगर के करीब 30 लोग शनिवार को सीओ देवेंद्र मिश्र से मिले। लोगों ने भोजपुर पुलिस पर पशु चोरों से मिलीभगत होने का आरोप लगाकर सीओ से आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की मांग की।

सीओ ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार को फरीदनगर के लोग पहले तहसील परिसर स्थित सीओ के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि सीओ किसी जरूरी काम से मोदीनगर थाने गए हैं।

इस पर लोगों ने मोदीनगर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने सीओ का बताया कि पिछले एक माह से क्षेत्र में पशु चोर गिरोह सक्रिय है। फरीदनगर, दतैडी में कई किसानों के पशु चोरी हो चुके है। दो बार ग्रामीण चोरों को दबोचकर पुलिस को सौंप चुके हैं।

चोरों की पहचान बताने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार नहीं है। समस्या सुनकर सीओ ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर रामबीर, ललित गर्ग, बाबूराम, रवि, पंकज आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News