चीन के खनन कंपनी में दुर्घटना से 21 लोगों की मौत

खनन कंपनी में शनिवार को खराब ब्रेक के कारण एक वाहन के नियंत्रण खो जाने से हुई दुर्घटना में कुल 21 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-02-24 10:45 GMT

होहोट। उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र की एक खनन कंपनी में शनिवार को खराब ब्रेक के कारण एक वाहन के नियंत्रण खो जाने से हुई दुर्घटना में कुल 21 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। 

स्थानीय प्रशासन ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। 

यह दुर्घटना शनिवार को पश्चिम उजिमकिन बैनर, शीलिंगोल लीग में यिनमैन माइनिंग कंपनी के तहत एक सीसा, जस्ता और चांदी की खदान में सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर हुई।

स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि ब्रेक में खराबी के कारण जमीन के भीतर 50 कर्मचारियों को ले जा रहा एक वाहन सुरंग के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने घटनास्थल पर राहत एवं बचाव के अलावा जांच में सहयोग करने के लिए एक कार्य दल भेजा है। 

Full View

Tags:    

Similar News