नेपाल में लोगों को अब लगाई जाएगी चीन में बनी वैक्सीन

नेपाल सरकार ने इस बुधवार से चीन द्वारा मदद स्वरूप मिली कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है;

Update: 2021-04-06 09:17 GMT

बीजिंग। नेपाल सरकार ने इस बुधवार से चीन द्वारा मदद स्वरूप मिली कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है। नेपाली स्वास्थ्य व जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी । ध्यान रहे कि चीनी कंपनी साइनोफार्म द्वारा निर्मित पहले खेप की वैक्सीन 29 मार्च को नेपाल पहुंची।

प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने मीडिया को बताया कि महत्वपूर्ण सेवाओं में लगे व्यक्तियों, चीन से वापस लौटे नेपाली छात्रों या उच्च शिक्षा के लिए चीन जा रहे नेपाली छात्रों और चीन-नेपाल सीमा व्यापार में जुटे लोगों को चीनी वैक्सीन लगाई जाएगी।

गौतम ने बताया कि चीनी वैक्सीन काठमांडू के निर्धारित अस्पतालों में लगाई जाएगी।

इधर के कुछ दिनों में नेपाल में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में फिर तेजी आ रही है। अब तक नेपाल में 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News