पांच महीनों से वृद्धजनों को नहीं मिला पेंशन

शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर ईंट निर्माण करने वाले के विरूद्ध तथा वृद्धा पेंशन धारियों को पेंशन दिलानी की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है;

Update: 2017-11-03 16:20 GMT

तखतपुर। शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर ईंट निर्माण करने वाले के विरूद्ध तथा वृद्धा पेंशन धारियों को पेंशन दिलानी की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है। विकासखण्ड अंतर्गत विजयपुर में मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि है जिसमें सौगान प्लाट लगा हुआ है और इसके बीच में खाली जमींन पर अवैध रूप से कब्जा कर ईंट निर्माण किया जा रहा है।  

जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि पास में सौगोन पेड़ लगे होने से कभी भी आगजनी हो सकती है। वहीं पंचायत के वृद्धापेंशन धारियेां को सरपंच के द्वारा पिछले पांच महिनों से पेंशन भुगतान नही किया है और कहने पर अभी पैसा नही आया है और आने पर खाते में जमा करने की बात कहकर परेशान किया जा रहा है।

उपसरपंच रामायण सिंह, गीता बाई, लोकनाथ,  विश्वनाथ, गोरे लाल, बलदाऊ, मनाराम, भिखारी, बलराम, जगन्नाथ, फुलचंद, नंदराम, मनीष, बलराम पटेल सहित अन्य ने खाद्य नियंत्रक से आवेदन सौंपकर मांग किया है।

Tags:    

Similar News