कश्मीर में पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पीडीपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-24 17:01 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने पीडीपी के पुलवामा जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार को श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर पिंगलाना गांव में गोली मार दी।
वह वाहन में बैठे थे और रास्ते से गुजर रहे थे, जब आतंकवादियों ने उन पर हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी पीडीपी नेता को नहीं बचाया जा सका।"