पीडीपी के पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील का इस्तीफा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील बंध ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-17 16:31 GMT
श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील बंध ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बंध ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पीडीपी ने अपने बुनियादी सिद्धांतो से समझौता कर लिया है और नीति-नियामक प्रक्रियाओं से वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक बंध नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं।