कार्यकर्ता मिलन समारोह में अलग अंदाज में नजर आए पीसीसी चीफ मोहन
5 जनवरी को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में पीसीसी चीफ व कोण्डागांव विधायक अलग-अलग अंदाज में नजर आए;
कोण्डागांव। 5 जनवरी को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में पीसीसी चीफ व कोण्डागांव विधायक अलग-अलग अंदाज में नजर आए, कहीं कोण्डागांव कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकते तो वहीं माकडी में भोजन परोसते दिखे। कोण्डागांव जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के गठन के पश्चात नव वर्ष व कार्यकर्ता मिलन समारोह के आयोजनों का दौर जारी है। मंगलवार को जिला मुख्यालय कोंडागांव व बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय माकड़ी में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया।
राजनीति से परे हटकर होने वाले आयोजन कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। कोंडागांव में कार्यकर्ताओं की मांग पर मरकाम ने जिंदगी का सफर है, ये कैसा सफर... गाना गाते ही उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई। वहीं श्री मरकाम कार्यकर्ताओं के साथ गाने की धुन पर थिरकते दिखे, वहीं बुधवार को माकड़ी में पीसीसी चीफ कार्यकर्ताओं को भोजन परोसते दिखाई दिए। इस दौरान पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कांग्रेस ने प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों पर कब्जा किया है, जो पहली बार हुआ है तथा 148 जनपदों में से 101 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, भूपेश सरकार के निर्णय से जनता को सीधा व सतत् लाभ मिल रहा है, जिसका परिणाम आज हमें देखने को मिल रहा।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंची प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डां.किरणमई नायक का मरकाम ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।