दिवाली पर रिलीज होगी पवन सिंह की ‘बॉस’

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘बॉस’ दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी;

Update: 2021-10-30 06:43 GMT

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘बॉस’ दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी। पवन सिंह की फिल्‍म ‘बॉस’ इस दीवाली भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। यह फिल्‍म दीवाली के अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, मुंबई और गुजरात में रिलीज होगी, जबकि इसका प्रदर्शन बिहार और झारखंड में छठ पूजा के पावन अवसर पर होगा। इस फिल्म में पवन सिंह का सुपर एक्‍शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।

पवन सिंह ने कहा, “ ‘बॉस’ सच में बॉस वाली फिलिंग्‍स दर्शकों को देगी। इसमें मेरा किरदार और भी नायाब है। हम अपने दर्शकों से अपील करेंगे कि वे हमारी इस फिल्‍म के साथ दीवाली और छठ मनाएं। खुशियों का त्‍यौहार है। दीवाली और हमारी फिल्‍म आपकी खुशियों में किसी पटाखे से कम नहीं होगी। दिन में सिनेमाघरों में धमाल करिये और रात में सावधानी से पटाखे जलाकर। दोनों का मकसद खुशियां मनाना है और शांति का संदेश देना है। तो हो जाईये तैयार अपने बेटे को लक्ष्‍मी के आगमन के दिन आशीर्वाद देने को। वहीं छठी मईया का आशीर्वाद लेकर बिहार और झारखंड के लोग फिल्‍म देखें।”

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘बॉस’ में पवन सिंह के साथ अर्सिया, चांदनी सिंह, महेश मांजरेकर, साहिल सुधाकर, अमित शुक्ला, जसविंदर सिंह जस्सी, जय सिंह, कनक पांडेय, करण पांडेय, रागिनी राय, निरंजन चौबे, अजय सूर्यवंशी, प्रगति, संजय वर्मा, अभय राय, गौरव, संजय कोर्वे समेत कई प्रमुख कलाकार हैं।

Full View

Tags:    

Similar News