नक्सलियों की मारपीट से पटवारी घायल, अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलपल्ली थाना क्षेत्र के कोर्रापाड में नक्सलियों की मारपीट से घायल एक पटवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-02 13:39 GMT
सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलपल्ली थाना क्षेत्र के कोर्रापाड में नक्सलियों की मारपीट से घायल एक पटवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोरानापाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक ने बताया कि दोरनापाल निवासी पटवारी मूलत: पुसपाल थाना क्षेत्र के सौतनार का रहने वाला है। कल गिरदावरी के काम से पटवारी सुमनलाल कोर्रापाड़ गए हुए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने डंडे से उसकी बेदम पिटाई की। नक्सली पिटाई से गंभीर रूप से घायल पटवारी सुमनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर धमकी भरा पर्चा भी फेंका हैं। पुलिस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।