रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के चांदपुर ग्राम पंचायत के पटवारी सुरेंद्र सिंह को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-09-13 16:01 GMT

अलवर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के चांदपुर ग्राम पंचायत के पटवारी सुरेंद्र सिंह को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अनुसार पटवारी ने परिवादी वीजेन्द्र पाल से जमीन का इंतकाल चढ़ाने के लिए सोलह हजार रूपये की मांग की थी लेकिन दोनों के बीच आठ हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। परिवादी द्वारा इसकी शिकायत एसीबी में की थी।

डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया की पटवारी से राशि बरामद कर ली गयी है ओर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Tags:    

Similar News