पटना : कल पटना की अदालत में हाजिर होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में पटना व्यवहार न्यायालय में कल हाजिर;
पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में पटना व्यवहार न्यायालय में कल हाजिर होंगे।
श्री गांधी के वकील वीरेंद्र शर्मा ने आज कहा कि पहले से निश्चित तिथि पर श्री गांधी शनिवार को न्यायालय में हाजिर होंगे और उनकी ओर से जमानत याचिका दाखिल की जाएगी। पूर्व से ही मामले में श्री गांधी की ओर से व्यक्तिगत पेशी से माफी के लिए दाखिल की गई याचिका लंबित है।
इसी दौरान पटना व्यवहार न्यायालय पहुंचकर पटना की वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक समेत पुलिस के कई आला अधिकारियों ने आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
दूसरी ओर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों ने भी न्यायालय परिसर और विधायकों-सांसदों के मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायालय के न्यायाधीश कुमार गुंजन के न्यायालय भवन एवं परिसर में बम निरोधक दस्ते के साथ जांच-पड़ताल की।