भारत ने चीन के समक्ष पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का मुद्दा फिर उठाया

नई दिल्ली ! पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में डालने के लिए;

Update: 2017-02-07 22:07 GMT

नई दिल्ली !   पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र का रुख करने के साथ ही भारत ने फिर से चीन के समक्ष इस मामले को उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, "हमें इस पहल (अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र का रुख करने) की जानकारी दी गई है। मामले को चीनी सरकार के समक्ष उठाया गया है।"

पिछले साल चीन ने भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति से मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव को रोक दिया था।

चीन साल 2016 में अजहर पर भारत के प्रतिबंध के प्रस्ताव को 'तकनीकी आधार' पर रोकता रहा है। भारत का कहना है कि अजहर जनवरी 2016 में पंजाब के पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

Tags:    

Similar News