बसों के मनमानी से यात्री परेशान
शहर के बीचों बीच मे स्थित बस स्टैंड मे यात्री बसों के परिचालन को लेकर आज शहर वासियों ने थाना पहुंच कर ज्ञापन सौंपा , शहर के बस स्टैंड मे रात होते ही यात्री बसों का आना जाना बंद हो जाता है;
पिथौरा। शहर के बीचों बीच मे स्थित बस स्टैंड मे यात्री बसों के परिचालन को लेकर आज शहर वासियों ने थाना पहुंच कर ज्ञापन सौंपा , शहर के बस स्टैंड मे रात होते ही यात्री बसों का आना जाना बंद हो जाता है यात्री बस संचालक बार चौक ; थाना चौक मे ही यात्री को उतार देते है जिससे सफर करने वाले महिलाओं सहित बुजुर्ग व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आपको बता दे की लगभग 150 यात्री बसों का स्टापेज पिथौरा मे है पर यात्री बसों के संचालको के मनमानी से बसों में यात्रा करने वालों यात्री को बहुत परेशानी होती है।
बार चौक से उतर कर शहर लगभग 1 किलोमीटर यात्रियों को पैदल चलना होता है खास कर रात को महिला वर्ग के यात्री को राष्ट्रीय राजमार्ग थाना चौक से पैदल घर तक आना होता है बस स्टैंड मे बस रात मे नही आने से सभी को परेशानी होती है।
आज शहर वासियों ने एक स्वर में समस्या से निजात पाने के लिए आवाज बुलंद की और थाना पहुंच कर रात मे बस स्टैंड मे नही आने वालों बस संचालको पर कड़ी कार्रवाई व परमिट निरस्त करने की मांग को लेकर दर्जन भर युवा वर्ग के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर थाना पहुच कर समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से अवगत करया है ज्ञापन मे तीन दिनों के भीतर कार्रवाई नही होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालो मे से प्रमुख रूप से अकाश अग्रवाल , मन्टू छाबड़ा , रमेश सिन्हा, प्रियांशु दिक्षित, सन्नी रोहिला , रितेश मंहती , मनीष अग्रवाल , सोनू उजाला, गोविंद शर्मा, दिपक सिन्हा , बाबू मंहती , भरत रावल , राजेश निषाद , सचिन , महेन्द्र साहू , अंकुश मंहती आदि लोग उपस्थित थे।