अटल सम्मान सम्मेलन आयोजित करेगा संसद
पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संसद भवन 'अटल सम्मान सम्मेलन' का आयोजित करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-22 04:47 GMT
नयी दिल्ली। पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संसद भवन 'अटल सम्मान सम्मेलन' का आयोजित करेगा।
आयोजक ने आज यहां बताया कि 24 दिसंबर को इसका आयोजन किया जाएगा। इस तरह का यह पांचवां आयोजन होगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। लंबी बीमारी के कारण उनका निधन इस साल 16 अगस्त को हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक भुवन सिंह सिंघल ने संवाददाताओं से कहा कि देश के 25 हस्तियों को पुरस्कार समिति द्वारा पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
वाजपेयी पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रसारित किया जाएगा।