संसदीय सचिव ने किया निर्माणाधीन कलेक्टर भवन का निरीक्षण

बिन्द्रानवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने गरियाबंद प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय मे बन रहे कलेक्टर भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया;

Update: 2017-10-03 15:52 GMT

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने गरियाबंद प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय मे बन रहे कलेक्टर भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मांझी कलेक्टर भवन मे चल रहे निर्माण कार्यो मे लेत लतीफी को लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गुप्ता को तलब भी किया।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि भवन मे फर्नीचर, एप्रोच मार्ग, नाली, सहित कई कार्य अपूर्ण है। जिसे देखते हुए श्री मांझी ने बताया कि जिस गति से कलेक्टर भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह के 11 अक्टुबर को गरियाबंद आगमन के तक कार्य के पूर्ण होने की संभावना नही है।

उन्होने कहा कि धीमी गति से हो रहे कार्य के कारण लोकापर्ण कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। संसदीय सचिव श्री मांझी ने उपस्थित लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ गुप्ता को अपूर्ण निर्माण कार्य को शीघ्रता से करते हुए 10 अक्टुबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप भोसले, प्रीतम सिन्हा, सुरेन्द्र सोनटेके भी मौजुद थे।

Full View

Tags:    

Similar News